Rajasthan Weather Update : राजस्थान अपने गर्म जलवायु के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इन दिनों राजस्थान गर्मी की चपेट से जूझ रहा है साथ ही लू के कहर ने भी परेशान कर दिया है। लू के कहर को देखते हुए प्रदेश में चेतावनी जारी किया गया है। इससे आम जन जीवन से लेकर स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति बढ़ने लगी है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज ज्यादा आने लगे हैं। ज्यादा गर्मी का असर अब खेतों में भी दिखने लगा है फसल समय से पहले ही पककर तैयार हो रहे हैं या फिर सुख जा रहे हैं। लगातार कई दिनों से प्रदेश में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। अगले दो दिन तक हीट वेव से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
गर्म हवाओं से राजस्थान में हहाकार
प्रदेश में आने वाले दिनों में तेज गर्मी और लू पड़ने वाली है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। आगामी पांच दिनों तक लू का असर बना रहेगा। वही तापमान में दो से पांच डिग्री तक की बढ़त होगी। आज कई जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले दो दिन में होगी मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में परसो एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर भरतपुर और जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। जयपुर,अलवर,धौलपुर, भरतपुर, दौसा और करौली में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलेगी और कुछ जगह पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
भीषण गर्मी बनी किसानों की समस्या
तेज गर्मी का असर सिर्फ इंसानों और जानवरों पर नहीं बल्कि कृषि पर भी पड़ रही है। अत्यधिक गर्मी के कारण फसल झुलसने लगे हैं या समय से पहले पककर कर तैयार हो जा रहे हैं। मिट्टी में नमी देने के लिए सिंचाई करना भी मुश्किल होता जा रहा है ।
ये भी पढ़ें...Pushkar Tour: 500 मंदिरों का यह शहर मोह लेगा आपका मन, जानिए कहां घूमें और कहां ठहरें