rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update :प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब तेज गर्मी के संकेत मिलने लगे हैं। चैत्र महीने में ही गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान की धरती अब तपने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ का भी असर खत्म हो गया है जिससे मौसम साफ होने लगा है। हिटवेव चलने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। आज जैसलमेर और बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। अगले दो तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। 

आज जैसलमेर और बाड़मेर में गर्मी का सितम

प्रदेश का तापमान अब दिन पर दिन बढ़ने लगा है। जिससे गर्मी के स्तर में भी बढ़ोतरी होने लगी है। आने वाले दिनों में लू और तेज गर्मी के आसार जताएं जा रहें हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले दो तीन दिन में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इस दौरान आज जैसलमेर और बाड़मेर का पारा हाई रहेगा। इन दोनों जगहों का तापमान 40 से 41 डिग्री दर्ज हो सकता है।

26 मार्च को बरसेंगे बादल

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम ने बताया है कि - बुधवार यानी कि 26 मार्च को राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जिस कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

अप्रैल से जून तक राजस्थान में भीषण गर्मी 

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जून तक राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मार्च महीने से ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। ला नीना के कारण राज्य में 3 महीने तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें...राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे इन बीमारियों के मरीज: 1 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, जानें क्या हैं लक्षण ?

5379487