Rajasthan weather update : राजस्थान में ठंड अब कुछ दिन की बची है होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी जिसके कारण गर्मी में लोग झुलसेंगे । अभी सर्दी की विदाई भी नहीं हुई है गर्मी ने अपना दस्तक पहले ही दे दिया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान बढ़ने लगा है। तापमान 2 से 5 डिग्री अधिकतम दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने गर्मी के साथ हीटवेव की भी चेतावनी दी है। आने वाले 48 घंटे में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने लू का भी अलर्ट जारी किया है। होली के त्यौहार पर मौसम विभाग बीकानेर,जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की आशंका जताई है।
होली के रंगों पर पड़ेगा पानी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके चलते बादल छाए रहने की संभावना है । 13 से 15 मार्च उतर पश्चिमी भागों और उत्तरी भागों में हल्की छिटपुट बारिश होगी। 14 मार्च को भरतपुर, बीकानेर और जयपुर संभागों के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश भी होगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan culture: अतरंगे हैं राजस्थान में होली मनाने के तरीके, देखिए राजस्थानी होली के प्रकार
कई शहरों ने गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान के कई इलाके गर्मी का मार झेल रहे हैं। बीते दिन सोमवार को सर्वाधिक तापमान नागौर में 36.6, चित्तौड़गढ़ में 37.7, जैसलमेर में 37.4, फतेहपुर में 36,जालोर में 38.4,डूंगरपुर में 37,जोधपुर में 37.2, श्रीगंगानगर में 32.5,चूरू में 35.8 डिग्री,सीकर में 34.5, जयपुर में 33.3 ,सिरोही में 36.4 डिग्री और अजमेर में 35.2 डिग्री सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।
तेज गर्मी के साथ लू के थपेड़े मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज गई है। आने वाले 48 घंटे में 1 से 2 डिग्री की तापमान में बढ़ोतरी होगी। 11 मार्च यानी कि आज बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 40 से 41 डिग्री तक दर्ज की जाएगी और कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है।