rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update Today : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी कुछ घंटों में मौसम में बदलवा देखा जाएगा। 12 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई रही है।

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। झुलसा देने वाली गर्मी से अब प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। मार्च महीने से ही राज्य के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। इसी महीने से ही गर्मी ने अपना सारा रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। आए दिन तापमान में वृद्धि हो रही है। अभी तक का सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले का दर्ज किया गया है। एक तरह से बाड़मेर राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश का सबसे गर्म जिला बन गया है। बीते दिन बुधवार को राज्य में बारिश दर्ज की गई है जिस कारण तापमान में गिरावट आई है। लेकिन पूर्वी राजस्थान के हिस्से का मौसम शुष्क रहा। 

जानें आज राज्य के किस हिस्से में होगी राहत की बारिश

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि आज करौली, जयपुर,अलवर,जोधपुर,सीकर,दौसा,चूरू, भरतपुर,बाड़मेर,झुंझुनू और हनुमानगढ़ में मेघ गर्जन और तेज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है ।बीकानेर,जैसेमलर,धौलपुर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इस दिन भीगेगा राजस्थान,राहत की उम्मीद

राज्य में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे है मार्च महीने से ही प्रदेश में लोगों ने AC और कूलर निकाल लिया जिसके बावजूद भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी कुछ घंटों में मौसम में बदलवा देखा जाएगा। 12 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी।

प्रमुख जिलों का सर्वाधिक तापमान 

बुधवार को चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री,माउंट आबू में 32.4 डिग्री,सीकर में 41.0 डिग्री,जोधपुर में 42.8 डिग्री,श्री गंगानगर में 42.6 डिग्री, अलवर में 43.0 डिग्री,बीकानेर में43.4 डिग्री,चूरू में 43.5 डिग्री,जैसलमेर में 43.6 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 44.3 डिग्री,जयपुर में 43.0 डिग्री और अजमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें...Rajasthan Panchayat Samiti Reorganisation: इस जिले को मिली 69 नई ग्राम पंचायतें, 3 नई पंचायत समितियां की गयी प्रस्तावित

5379487