Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में दिन पर दिन बदलाव नजर आ रहा है। कभी गर्मी तो कभी लू बेहाल कर रही है लोगों को तो कभी बे मौसम बारिश और आंधी । गर्मी ने पूरे भारत समेत राजस्थान में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यूं तो हर साल तापमान में बढ़ोतरी होती ही है लेकिन इस बार तो गर्मी ने अपनी शुरुआत रिकॉर्डतोड़ तरीके से की है। दिन में चिलचिलाती भरी धूप और रात में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है। सड़को पर अब सन्नाटा पसरने लगा है। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले का दर्ज किया है 44.0 डिग्री सेल्सियस।
आज से भीषण गर्मी का दौर शुरू
आने वाले दिनों में राज्य का मौसम शुष्क रहेगा। और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आज से 17 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है। कई जिलों में लू चलने की भी आशंका है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के भरतपुर,जयपुर और शेखावाटी क्षेत्र में आज से अधिकतम तापमान में इजाफा होगा।
मौसम विभाग ने जारी की आज चेतावनी
मौसम विभाग ने आज यानी कि 15 अप्रैल को 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।इनमें जोधपुर,बीकानेर,जैसलमेर,गंगानगर,बाड़मेर और झुंझुनूं शामिल हैं। वहीं आगामी 24 घंटे में बाद बाड़मेर,बीकानेर,श्रीगंगानगर और जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देश का सबसे गर्म शहर बना बाड़मेर
बाड़मेर न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया है। यहां सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बाड़मेर में सुबह से ही पारा चढ़ना शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़ें...Global Employability Test Report: महिलाओं के लिए रोजगार संसाधन उपलब्ध कराने में राजस्थान नंबर वन, गेट की जारी स्किल्स रिपोर्ट