rajasthanone Logo
Rajasthan weather Update : आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों क्षेत्रों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले दिन बुधवार से प्रदेश में एक नया पश्चिमी भी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम ने एकदम से करवट बदल ली है। जहां मौसम के शुष्क और गर्म होने के संकेत मिल रहे थे, वहीं अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आंधी-बारिश के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि आज मंगलवार को मौसम अच्छा और साफ रहेगा। मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को राज्य में आंधी और बारिश की संभावना है।

आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?

आज यानी मंगलवार 18 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों क्षेत्रों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले दिन बुधवार से प्रदेश में एक नया पश्चिमी भी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके असर से 19 और 20 मार्च को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च को बीकानेर संभाग और 20 मार्च को भरतपुर व जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी होगी।

आगामी 48 घंटों में इन जिलों में बरसेंगे मेघ

राजस्थान में बुधवार और गुरुवार दो दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है। बुधवार को बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश होने की संभावना है। तो वही गुरुवार को भीलवाड़ा,नागौर,बीकानेर,अजमेर,अलवर,जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बारां,बूंदी,दौसा, भरतपुर और कोटा में बारिश के आसार हैं।

बीकानेर में हुई सबसे अधिक बारिश

राजस्थान में सोमवार को सबसे अधिक बारिश बीकानेर में हुई है। बीकानेर में बारिश 5.2 मिमी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे की सबसे अधिक तापमान की बात करें तो डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा सबसे कम तापमान फतेहपुर का 11.0 डिग्री रहा। अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान में उत्तर चढ़ाव देखा गया। 

तापमान में होगी बढ़ोतरी 

प्रदेश में आने वाले 48 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, जयपुर के तापमान की बात करें तो इस सप्ताह में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...पीएम सूर्य घर योजनाः सोलर पैनल लगाने के लिए अब उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा शुल्क, जानें आप भी कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

5379487