rajasthanone Logo
Mahashivratri Day Weather: महाशिवरात्रि के दिन पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

Weather Update Rajasthan on Mahashivratri: महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होता है। मौसम के लिहाज से भी ये पर्व ऐसे समय आता है जब न तो ज्यादा गर्मी होती है न तो ज्यादा ठंडी। ऐसे में साल भर भक्त अपने अराध्य के इस दिन का इंतजार करते हैं।

राजस्थान में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क और स्थिर रहने की संभावना जताई है, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं राजस्थान में इस साल की महाशिवरात्रि के दिन मौसम कैसा रहेगा।

इस हफ्ते राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मगर इसके बाद मौसम करवटें लेगा और दो दिन लगातार 27 और 28 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इन पूर्वी राजस्थान की बात करें तो जयपुर और भरतपुर संभाग शामिल हैं जहां बारिश होगी तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

महाशिवरात्रि के दिन से बदल सकता है राजस्थान का मौसम

इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। राजस्थान में मौसम विभाग (IMD) ने 26 फरवरी के दिन से ही मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। बीकानेर जैसे संभागों के जिलों के हवा में नमी रहेगी।

तापमान की बात करें तो महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान के ज्यादातर जिलों को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं, महाशिवरात्रि के दिन पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

पिछले साल कैसा था शिवरात्रि के दिन राजस्थान का मौसम

महाशिवरात्रि 2024 के समय राजस्थान में इस साल से कम गर्मी थी। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के दिनों राजस्थान के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 6 से 15 डिग्री सेल्सियस रहा था।

 ये भी पढ़ें...लाडो प्रोत्साहन योजनाः जल्द तीसरी किस्त जारी करेगी राजस्थान सरकार, पहली कक्षा की बेटियों को मिलेंगे 4 हजार, तुरंत करें आवेदन

5379487