rajasthanone Logo
Rajasthan weather : मौसम विभाग ने आने वाले तीन में गर्मी से राहत की खबर दी है। आज से राजस्थान में एक नया पश्चिमी भी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी

Rajasthan weather today : राजस्थान में सूरज का तेवर तीखे हो गया है। सर्दी के विदाई के बाद से ही राज्य ने सूर्यदेव की तपिश बढ़ने लगी है। मार्च महीने में ही लोग घरों में एसी,कूलर और पंखा चलाने पर मजबूर हैं। राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। कई जिलों में भीषण गर्मी के कारण लू ने भी दस्तक दे दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों को हीट वेव से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। जिला अस्पताल में पर्याप्त संसाधन और दवाईयों के साथ एसी कूलर और पंखे लगाने के आदेश दिए हैं। 

मौसम विभाग ने आने वाले तीन में गर्मी से राहत की खबर दी है। आज से राजस्थान में एक नया पश्चिमी भी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है। 

प्रमुख जिलों के सर्वाधिक तापमान 

मौसम विभाग के वेदर रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जैसलमेर में 36.8 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री,श्री गंगानगर में 31.4 डिग्री,बीकानेर में 34.8 डिग्री,बाड़मेर में 40.6 डिग्री,अलवर में 32.4 डिग्री, जयपुर में 35.4 डिग्री,माउंट आबू में 28.8 डिग्री,जोधपुर में 38.0 डिग्री,कोटा में 38.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री,चूरू में 34.2 डिग्री और अजमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 मार्च से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिनों तक रहेगा। इसके प्रभाव के चलते राज्य में उतर पश्चिम व उत्तरी भागों में किसी-किसी जगह पर छिटपुट बारिश होगी। 14-15 मार्च को जयपुर,बीकानेर और भरतपुर संभाग व जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं पर हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 14 मार्च से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। 

हीट वेव से बचने के उपाय 

•हीट वेव से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए। 

•आवश्यकता होने पर ही घरों से निकले

•घर से निकलते वक्त अपने सर को जरूर ढके

•हल्के फुल्के ढीले ढाले सूती वस्त्र पहने जिससे आपके शरीर को ठंडक मिलेगी 

•तरल पदार्थों का सेवन आवश्य करें

•गर्म पे पदार्थ खाने पीने से बचे 

यह भी पढ़ें- DJ Alan Walker: ग्रेमी अवॉर्ड विनर सिंगर डीजे एलन वॉकर का जयपुर में ग्रैंड शो, जानें टिकट से लेकर पूरी डिटेल्स

5379487