rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के इन 5 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में कोहरे को लेकर भी चेतावनी दी है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड में कमी आई है। दिन में धूप खिलने लगे हैं और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को ठंड भरी ठिठुरन से राहत मिली है। लेकिन राजस्थान वासियों को एक बार फिर सतर्क रहने की जरूरत है, मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, इससे ठंड का यू-टर्न हो जाएगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

कल इस जिले का था सर्वाधिक तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक और भरतपुर शामिल है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने वाली है। इसके अलावा अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू नागौर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट है। कल यानी 22 जनवरी को राजस्थान में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ का 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सबसे कम तापमान संगरिया का 5.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है। 26 जनवरी तक दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रह सकता है। इसके बाद 27 जनवरी को यह तापमान 12 डिग्री पहुंच जाएगा और 28 जनवरी को 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।

जानिए किन जिलों में कितना है तापमान

अजमेर में अधिकतम तापमान 25.6, वनस्थली में 25.6, अलवर में 23.5, भीलवाड़ा में 27.3, जयपुर में 24.5, सीकर में 23, कोटा में 26, पिलानी में 23.3, चित्तौड़गढ़ में 29.3, बाड़मेर में 28.8, जैसलमेर में 25.8, डबोक में 28.8, जोधपुर में 28.3, फलोदी में 26.4, चूरू में 23, गंगानगर में 24.9, बीकानेर में 26, धौलपुर में 27.6, डूंगरपुर में 29.4, जालोर में 28.9, नागौर में 27.3, सिरोही में 21.5, करौली में 25.5 है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान बनेगा अक्षय ऊर्जा का सिरमौर: सीएम भजनलाल ने तय किया 2030 का लक्ष्य, बिजली समस्या पर बड़ा फैसला

5379487