Rajasthan Weather Update Today : मार्च के महीने में मौसम की आंख मिचौली शुरू हो गई है। कभी तपती धूप,तो कभी ठंड तो कभी बारिश होने लग रही है। वही प्रदेश में लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हुई है। उतरी भारत ने बर्फ गिरने से राज्य के कई हिस्सों का पारा लुढ़क गया।
ज्यादातर जिलों में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2 दिनों में तापमान में गिरावट होगी। इस सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से सक्रिय होगा। अगले 48 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी।
इन हवाओं की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इन तेज हवाओं के चलने तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है जिससे ठंड का असर देखने को मिलेगा।
IMD के अनुसार 7 से 8 मार्च से तापमान में फिर से एक बार बढ़ोतरी होगी। आज यानी गुरुवार 6 मार्च से लेकर 11 मार्च तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ नजर आएगा।
बीकानेर में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
तापमान में गिरावट के कारण न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 11.4, फलोदी में 15.8, चित्तौड़गढ़ में 7.8, बाड़मेर में 12.8,अलवर में 13, जयपुर में 13.4,सीकर में 6.5,अजमेर में 11.9 डिग्री,भीलवाड़ा में 7.4, चूरू में 8.8, गंगानगर में 11.8 डिग्री,बीकानेर में 9.6 और पाली में 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।
जानें मुख्य जिलों का सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बाड़मेर में 31.3 डिग्री, कोटा में 26.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.1 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री,जोधपुर में 29.7 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री,चूरू में 27.0 डिग्री,जैसलमेर में 30.0 डिग्री,बीकानेर में 27.2 डिग्री,अजमेर में 27.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान को दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...राजस्थान में अंतराष्ट्रीय वूमेंस डे पर महिलाओं को गिफ्टः राज्य की सीमा में बिना टिकट के कर सकेंगी सफर, किराया मुक्त हुई बसें