rajasthanone Logo
Rajasthan weather update: जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित हनुमानगढ़ ,अलवर, चुरू,करौली, सीकर जिलों में ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों के फसल को नुकसान हुआ है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में होली के संग ही ठंड की विदाई लगभग हो गई है। सर्दी का अब सीजन खत्म हो गया है। अब राजस्थान में प्रचंड गर्मी के संकेत मिलने लगे है। जिस तेजी से तापमान में उछाल हो रहा है से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले टाइम में गर्मी अपना विकराल रूप लेने वाली है, लेकिन इसी बीच लोगों को बारिश से राहत मिली है। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित हनुमानगढ़ ,अलवर, चुरू,करौली,सीकर जिलों में ओलावृष्टि हुई। वहीं श्रीगंगानगर, भरतपुर और अलवर में देर तक बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आकी गई है। 

बेमौसम बारिश से किसानों के फसलों को नुकसान

कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है। अभी के समय खेतों में गेहूं,चने और सरसों की फसल लगी हुई है तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि के चलते इन फसलों को नुकसान हुआ है। राज्य में अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ का दर्ज किया गया है और पिलानी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी के बीच राहत की बारिश, कई जिलों का गिरा तापमान...फिर लौटी ठंड

मुख्य जिलों का सर्वाधिक तापमान 

मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को जैसलमेर में 32.2 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री,बाड़मेर में 35.3 डिग्री,चूरू में 30.7 डिग्री,जोधपुर में 33.2 डिग्री,जयपुर में 35.5 डिग्री,अलवर में 31.0 डिग्री,कोटा में 36.3 डिग्री,सीकर में 32.5 डिग्री,अजमेर में 33.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री,बीकानेर में 31.4 डिग्री और माउंट आबू में 27.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जोधपुर में 20.0 डिग्री, बाड़मेर 21.2 डिग्री, जैसलमेर में 19.2 डिग्री,जयपुर में 20.0 डिग्री, सीकर में 15,4 डिग्री,कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री,अजमेर में 20.7 डिग्री, बीकानेर में 17.6 डिग्री,माउंट आबू में 14.4 डिग्री,श्री गंगानगर में 16.2 डिग्री और चूरू में 16.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

5379487