Rajasthan weather update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मौसम में बदलाव दिखा है। पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी भाग शुष्क रहा। मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आज भी बारिश होने के संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तापमान में कमी का भी अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी।
वहीं, होली के दिन यानी शुक्रवार को भरतपुर में सबसे अधिक बारिश 12mm हुई है। अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया, भरतपुर के नदबई में 7 mm,रूपवास, कामां और बयाना में 9mm,भुसावर में 6 mm,सीकर में 8 mm और सैपऊ में पांच mm बारिश दर्ज की गई है। कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है। अभी के समय खेतों में गेहूं,चने की फसल लगी हुई है तेज हवा बारिश और अल के चलते इन फसलों को नुकसान पहुंचा है।
कई जिलों का तापमान 39 डिग्री पहुंचा
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जैसलमेर में 36.4 डिग्री, जोधपुर में 37.1 डिग्री,चूरू में 35.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 32.8 डिग्री,अलवर में 33.2 डिग्री,बाड़मेर में 39.0 डिग्री,जयपुर में 35.5 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री,माउंट आबू में 27.0 डिग्री,सीकर में 33.5 डिग्री,बीकानेर में 35.8 डिग्री,कोटा में 39.1 डिग्री और अजमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर में 21.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 17.6 डिग्री,कोटा में 21.6 डिग्री,जैसलमेर में 21.7 डिग्री,बीकानेर में 22.5 डिग्री, चूरू में 20.6 डिग्री,जयपुर में 23.6 डिग्री,बाड़मेर में 23.8 डिग्री,सीकर में 18.0 डिग्री,माउंट आबू में 13.4 डिग्री,अजमेर में 20.9 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan : राजस्थान के इस जगह को बोलते है प्याज वाला गांव ? खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान