rajasthanone Logo
Rjasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडी का कहर अभी तक जारी है। शीतलहर भले ही खत्म हो गई है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण तापमान लुढक रहा है। आज राजस्थान का फतेहपुर में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई है।

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम में करवट बदली है। फरवरी महीने में आए दिन मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है, लेकिन सर्द हवाओं कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड से राहत की उम्मीद है।

हालांकि, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज यानी 9 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 

शनिवार को ठंड का प्रकोप

देश भर में पश्चिमी विक्षोभ चलते एक बार फिर मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिस कारण से बीते 24 घंटे में यानी कि शनिवार को मौसम शुष्क रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया।

जानिए अलग-अलग जिलों का न्यूनतम तापमान

फरवरी महीने में बसंत ऋतु के आगमन के बाद भी मौसम में उठा पटक बनी हुई है। जिस कारण से अभी भी ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आईए जानते हैं अलग-अलग जिलों के न्यूनतम तापमान को। 
सीकर में 6 डिग्री, डबोक में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.7 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, नागौर में 7.1 डिग्री, वनस्थली में 7.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस लेकिन दौसा में 4.6 डिग्री, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और लूणकरणसर में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बनी रहेगी। ज्यादातर भागों में तापमान सामान्य है जिस कारण से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। लेकिन शेखावाटी क्षेत्र में अभी भी न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस है। आने वाले 48 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा आने वाले दिन में शीतलहर की कोई संभावना नहीं है।

इसे भी पढ़े :-  Rajasthan Weather: राजस्‍थान में मौसम ने ली करवट, बीते दिन हुई बारिश से बढ़ गई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

 

 

5379487