Rajasthan Weather Update: बसंत पंचमी के साथी बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है और यह माना जाता है कि इन दिन से ठंड खत्म हो जाएगी कपड़ा लेकिन राजस्थान का पारा हाई होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए है। आज हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।अलवर, भरतपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, अलवर, भरतपुर, नागौर, सीकर जयपुर, दौसा और झुंझुनूं में बूंदाबांदी हो सकती है।
डूंगरपुर में गर्मी का प्रकोप
बीते दिन 3 फरवरी को मौसम शुष्क रहा। लेकिन डूंगरपुर में गर्मी का असर दिखने लगा है। तापमान लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बीते दिन यह 30.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन श्रीगंगानगर में सर्दी ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है । पारा लुढ़का हुआ दर्ज किया गया और श्रीगंगानगर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
माउंट आबू में सर्दी तेज
देशभर में इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर एक बार घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है । राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते दिन हल्की ठंड महसूस की गई। यहां अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जबकि जैसलमेर में 24.8, जोधपुर में 26.2, बीकानेर में 24.3, चूरू में 23.7, नागौर में 24.8, जालोर में 26.8 और लुणकरणसर में 25.3,जयपुर में 25, पिलानी में 23.3, सीकर में 22, कोटा में 25.3, धौलपुर में 26.3, डूंगरपुर में 27.5, अजमेर में 24.9, भीलवाड़ा में 24.6, अलवर में 21.5, सिरोही में 20, करौली में 25, दौसा में 27.2, बाड़मेर में 27.6, डिग्री तक पारा पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Whether Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी