Rajasthan Weather Today : राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट से जूझ रहा है। मानो यहां जैसे सूरज आग का गोला बरसा रहा हो। गर्मी के कारण लोगों लोगों को घर से निकलना एक चुनौती हो गई है। राज्य में भी तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विकट स्थिति में ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। गर्मी इतना भी समय की लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है सड़के सुनसान होने लगी है। अब रात के समय अधिकांश हिस्सों में उमस बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट वेव से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। बीते दिन यानी कि शुक्रवार को राज्य में कई हिस्सों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज किया गया है। जैसलमेर और बाड़मेर का सर्वाधिक तापमान 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है।
आज चलेगी धूल भरी आंधी होगी तापमान में गिरावट
बीकानेर,कोटा और जोधपुर संभाग में सर्वाधिक और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी हालांकि कुछ स्थानों पर 'हीट वेव' चलने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर,कोटा,श्रीगंगानगर,झालावाड़ और बारां में हीट वेव का अलर्ट है।
आज और कल बारिश की चेतावनी
IMD के रिपोर्ट के मुताबिक आज और कल यानी की 19 और 20 अप्रैल को राजस्थान के उत्तर पश्चिम हिस्सो में बिजली कड़कने के साथ तेज हवा, धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में सिर्फ तेज हवा चलने की संभावना है। 20 अप्रैल को हो सकता है कि राज्य में लू से राहत मिलेगी।
जानें हिटवेव से कैसे बचाव करें ?
हीटवेव से बचने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है जिससे बॉडी हाइड्रेट रहे। ट्रैवल करते समय भरपूर पानी पिए। अनावश्यक घर से बाहर धूप में निकाल कर जाने से बचे। ठंडी चीजों का प्रयोग करें जैसे की छाछ, नींबू पानी, लस्सी और फलों का ज्यूस इत्यादि का सेवन करें।
ये भी पढ़ें...राजस्थान के इस जिले में 500 रुपए में बिक रहा पानी का टैंकर, बूंद बूंद को तरस रहे हैं लोग, हो रही ट्यूबवेल की मांग