rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update : प्रदेश में चल रहे बारिश और ओले का दौर बीते दिन शनिवार को भी जारी रहा। अलवर और भरतपुर जिले में ख़ासतौर में ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई साथ में ओले भी गिरे।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने किसानों की कमर तोड़ दी है। राजस्थान में मौसम ने यूटर्न लिया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो मार्च कमहीने का पहला सप्ताह इसी हल्की ठंक में गुजरेगा। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण तापमान बढ़ने की संभावना कम है। हालांकि दूसरे सप्ताह अर्थात 8 मार्च से दिन और रात के तापमान में वृध्दि होगी और गर्मी बढ़ेगी।

अलवर और भरतपुर में आंधी- बारिश - ओलावृष्टि

प्रदेश में चल रहे बारिश और ओले का दौर बीते दिन शनिवार को भी जारी रहा। अलवर और भरतपुर जिले में ख़ासतौर में ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई साथ में ओले भी गिरे। इससे किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। उनकी गेहूं, सरसों और चने की फसलें बर्बाद हो गई हैं। सीकर के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हुई। 

कहां रही सबसे ज्यादा गर्मी?

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बीते 24 घंटें में चितौड़गढ़ का रहा है। यहां दिन का पारा 34.7 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम बाड़मेर में 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

आगामी दिनों कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी जयपुर में ठंडी हवा चल रही है जिससे वहां ठिठुरन बढ़ गई है। उसके अलावा अलवर, दौसा, सीकर के एरिया में शाम के शाम ठंडी हवा चली। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। अगले 4-5 दिन राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा इसके साथ में आसमान भी साफ रहेगा। वहीं, 4-5 मार्च से राज्य में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं चलनी शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें...अन्य राज्यों से अलग क्यों है राजस्थान के कोटा का रिजल्ट: हर साल लाखों छात्र आजमाते हैं किस्मत 

5379487