Rajasthan Weather Update : राजस्थान में धरती इन दिनों आग उगल रही है। गर्म हवाओं ने जन जीवन को प्रभावित किया है। गर्मी के कारण राजस्थान की धरती तप रही है। आम लोगों को घरों से निकलना जोखिम भरा हो गया है। आने वाले समय में तापमान में और बढ़ोतरी होगी और राजस्थान वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। लू के थपेड़ो ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कुछ इलाकों का तापमान 40 के पार जा चुका है। गर्मी से परेशान हो रहे लोग अब बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं। जिससे कि उनको थोड़ी राहत मिले। राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हवाएं भी तेज रफ्तार से चलेंगे जिस कारण से तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। आज सीकर सहित करीब सात जिलों में लू अलर्ट जारी किया गया है।
जल्द आने वाली है बारिश की सौगात
भीषण गर्मी से परेशान और हेलो को थोड़ी बारिश से राहत की उम्मीद है। 26 अप्रैल को यानी की कल कोटा,जयपुर और भरतपुर के कुछ भागों में छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी।bहवा भी तेज रफ्तार में चलने की संभावना व्यक्त के जारी है।
आगामी कुछ दिनों में मौसम का विकराल रूप
राजस्थान में गर्मी अब धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। आने वाले दिनों में लोग तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान होने वाले हैं। तीन-चार दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार है। राज्य के उतरी व पश्चिमी भागों में कही कही हीटवेव चलने की संभावना है।
मई के शुरुआत में होगी मौसम में बदलाव
मैं के पहले हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। तेज आंधी और तेज बारिश होने की भी संभावना हो सकती है। गर्मी और हीट वेव से भी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Chaitri Rose Syrup: केवल राजस्थान के इस शहर में मिलती है चैत्री गुलाब शरबत, सदियों पुरानी तकनीक से की जाती है तैयार