Rajasthan weather update today : इस बार तो मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा है। सूर्य देव भी लुका छिपी खेल रहे हैं। मार्च के महीने में भी राजस्थान के लोगों को सर्दी लग रही है। शुक्रवार को मौसम ने यू टर्न ले लिया दिन में तपिश और रात में सर्द रहा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का असर भी बढ़ गया है। शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस सर्च किया गया। मौसम विभाग के माने तो शनिवार यानी आज रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बाड़मेर में सूर्यदेवता का प्रकोप
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को बाड़मेर में 38.6 डिग्री,जोधपुर में 35.4 डिग्री,जैसलमेर में 35.9 डिग्री,कोटा में 32.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री,बीकानेर में 33.9 डिग्री,जयपुर में 33.6 डिग्री,सीकर में 31.0 डिग्री,चूरू में 32.8 डिग्री और अजमेर में 33.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों के तापमान में गिरावट
न्यूनतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को जोधपुर में 13.2 डिग्री, बीकानेर में 16.1 डिग्री,कोटा में 15.0डग्री,चित्तौड़गढ़ में 10.8 डिग्री,चूरू में 11.2 डिग्री, बाड़मेर में 18.2 डिग्री,जयपुर में 14.4 डिग्री,सीकर में 10.5 डिग्री,श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री,जैसलमेर में 17.0 डिग्री और अजमेर में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
होली के बाद तेज गर्मी के संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में होली के तापमान में बढ़ोतरी होगी जिसमें गर्मी लगने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। आगामी सप्ताह में सामान्य से कम बारिश होगी और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है। वही दूसरे हफ्ते की मौसम की बात करे तो सामान्य के आस पास तापमान रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...राजस्थान में आदिवासी धर्मांतरण पर बड़ा एक्शनः सिरोही पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला