Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में अब तेज गर्मी और हीटवेव का ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों का तापमान अब 45 डिग्री के ऊपर पार जा चुका है। अब तापमान में भी उछाल आना शुरू हो गया है। लेकिन इसी तपती गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली। बीते दिन बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है। शनिवार को कोटा, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। अब थोड़ा भीषण गर्मी पर ब्रेक लगेगा। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट किया है। शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कई जगहों से तेज आंधी के चलते पड़े, टीनशेड और मोबाइल टावर गिरने की खबर आई। सबसे ज्यादा तापमान पिलानी का दर्ज किया गया। बूंदी के नैनवां क्षेत्र में तलवास के कई इलाकों में शनिवार को आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
इन जिलों में बारिश की संभावना
आज प्रदेश के इन जिलों में टोंक,बारां, झालावाड़,भरतपुर,बूंदी, कोटा,धौलपुर, करौली,चित्तौड़गढ़,पाली,सवाईमाधोपुर,भीलवाड़ा,जयपुर,दौसा,नागौर और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होगी। पाकिस्तान सीमा से लगने वाले जिलों में हीट वेव और ऑरेंज जारी किया गया है।
आगामी दिनों के तापमान में बढ़ोतरी
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी और उत्तरी भागों में 30 अप्रैल को गर्म हवा चलेगी। वही मई के पहले सप्ताह में लोगों को मिलेगी राहत।
मई के पहले सप्ताह राहत की बयार
मई के पहले सप्ताह में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वी हवाओं के प्रभाव से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिस कारण से आंधी और बारिश होगी और तापमान में गिरावट तो आकी जाएगी। प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर चार और पांच मई तक आंधी और बारिश होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Trip: ये हैं 3 दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, जानिए कैसे करें ट्रिप प्लान