Rajasthan Weather:राजस्थान में मौसम ने करवट बदल लिया है। गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को अब बारिश ने परेशान कर दिया है। तेज बारिश ने जनजीवन को भी प्रभावित किया है। तेज़ बारिश और आंधी के चलते कई जगह विद्युत पोल और पेड़ सड़कों पर गिर गए जिस कारण आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं शहर में जगह जगह बिजली भी बाधित हुई । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बीते दिन यानी कि शुक्रवार को दोपहर के बाद कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिला। कुचामन,
सीकर,अलवर और डीडवाना में तेज बारिश दर्ज किया गया है। वहीं जोधपुर के आस पास के इलाको में ओलावृष्टि हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रूपवास भरतपुर में दर्ज की गई है। बारिश के कारण ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट आकी गई है।
आंधी और बारिश की चेतावनी जारी
राजस्थान में 12 अप्रैल को यानी कि आज के दिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें पाली, जालौर,जोधपुर,बीकानेर,सवाई माधोपुर,झालावाड़,नागौर,हनुमानगढ़,जयपुर,चूरू,टोंक,गंगानगर,बारां,जैसलमेर,धौलपुर,कोटा,भरतपुर,बाड़मेरअलवर,करौली और बूंदी शामिल हैं। इस दौरान तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है।
13 अप्रैल से राज्य का चढ़ेगा पारा
नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो-तीन दिनों तक रहेगा। इस दौरान धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। कल से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होगी और ज्यादातर हिस्सों का मौसम शुष्क रहेगा। वही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लू चलने की संभावना है।
खराब मौसम के चलते फ्लाइट का रूट बदला
खराब मौसम के चलते मुंबई-जयपुर इंडिगो फ्लाइट 6E241 को जयपुर एयरपोर्ट पर न उतर कर जोधपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। मौसम साफ होने के बाद ही फ्लाइट को फिर से डायवर्ट किया जाएगा।
तेज हवा के चलते पुष्कर में शादी का टेंट उड़ा
अजमेर और उसके आसपास के लगे क्षेत्र मैं तेज हवाओं का दौर जारी है। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने जन जीवन को प्रभावित किया है। आपको बता दे की पुष्कर में एक शादी के दौरान लगाए गए टेंट को तेज हवा ने अपने चपेट में लेकर उड़ा दिया। वही करौली में कई जगह टीन शेड और पेड़ गिरे।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Dara Tunnel: भारत की सबसे लंबी 8 लेन टनल में खुदाई हुई पूरी, अब कोटा और दिल्ली के बीच यात्रा का समय होगा कम