rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा। बदलते मौसम को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। यहां की कुछ क्षेत्रों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है यानी अब राजस्थान में गर्मी का एहसास बढ़ेगा। इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में आज यानि बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा। बदलते मौसम को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं राजस्थान के अलग - अलग क्षेत्रों में आज कैसा रहेगा मौसम?

आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। आज बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़,गंगानगर,बीकानेर और चूरू में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वही गुरुवार के दिन धौलपुर,सीकर,दौसा, जयपुर,भरतपुर झुंझुनू और अलवर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार के दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी 

मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। जिससे गर्मी बढ़ेगी। वहीं राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो एक सप्ताह में तापमान लगभग 5 डिग्री तक बढ़ेगा। वही राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और सबसे कम सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

बीमारी से बचाव के लिए सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित 

मौसमी बीमारियों और लू से बचाव को लेकर सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराए जाएंगे। चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सुनिश्चित उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर भी स्थापित किए जाएंगे। गर्मी से बचाव के लिए अस्पतालों में कूलर,पंखा,एसी उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की महिलाओं के लिए खुशखबरी: ग्रामीण स्वच्छता की मिलेगी कमान, इस योजना के तहत मिलेगी आकर्षक सैलरी

5379487