rajasthanone Logo
Rajasthan Weather : मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज यानी शनिवार को हीटवेव चलने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Rajasthan Weather ; राजस्थान की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। दिन पर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है। अप्रैल में ही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जो एसी,कूलर पहले मई महीने में चलना स्टार्ट होते थे वो इस बार मार्च के महीने से ही चालू करना पड़ा। इस भीषण गर्मी से आमजनजीवन का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दिन में ही सड़के सुनसान होने लगी है।

हालांकि,बीते दिन शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर में कल पूरे दिन बादल मंडराते रहे। जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन दर्ज किया गया, बाकी राज्य में मौसम शुष्क रहा। अधिकांश हिस्सों में सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। 

जानें आज के मौसम के बारे में 

 

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज यानी शनिवार को जैसलमेर,बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री से दर्ज होने वाली है और कहीं-कहीं हीटवेव चलने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान की बात करें तो माउंट आबू में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हवा में आर्द्रता 20 से 60 प्रतिशत आकी गई है। 

 

तापमान में होगी गिरावट, मौसम विभाग काअलर्ट

आगामी 48 घंटों के दौरान हवाएं तेज रफ्तार में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आकी जाएगी। जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिलेगी।

जानें 6 और 7 अप्रैल का मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों जयपुर,दौसा,सीकर,बीकानेर,प्रतापगढ़,बाड़मेर,डूंगरपुर,राजसमंद,भीलवाड़ा,अजमेर,चूरू, अलवर,जोधपुर,टोंक और जैसलमेर जिलों में हिटवेव चलने की संभावना जताई जा रही है। वही 8 मार्च को तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिससे लोगों को भीषण गर्मी अब सताने वाली है।

ये भी पढ़ें...Tiger Reserve: राजस्थान में बाघों पर 200 कैमरों से रखी जा रही नजर, जानें इससे टूरिज्म को कैसे मिलेगा बढ़ावा

5379487