Rajasthan Weather Update Today : अप्रैल महीने की शुरुआत में सूरज ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री के ऊपर जा चुका है। आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी की और भी संभावना है, लेकिन बीते 2 3 दिनों से प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर जारी था।
जिससे लोगों को थोड़ी भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी, अब फिर से राजस्थान के लोग गर्मी से परेशान होने वाले है। आज यानी 4 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने वाला है और गर्मी तेज लगने की आशंका है।
आज से गर्मी का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग के अनुसार जारी पश्चिमी विक्षोभ का असर आज 4 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, इसके बाद राज्य का मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते गर्मी में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, कई इलाकों में लू का भी असर देखने को मिलेगा।
जानें आज और कल का पूर्वानुमान
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में आज और कल आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। बादल छाए रहने की कहानी कोई संभावना नहीं है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव होने की आशंका है, कई जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
राज्य में 28 जिलों में लू का प्रकोप
7 अप्रैल को प्रदेश में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 और 7 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से यानी कि अजमेर, जयपुर, राजसमंद, बीकानेर, भीलवाड़ा, टोंक, बाड़मेर, सीकर, डूंगरपुर, अलवर, जैसलमेर, दौसा,जोधपुर, प्रतापगढ़ और चूरू जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है।
अलवर और झुंझुनू में राहत की बारिश
कल देर शाम अलवर,जयपुर,भरतपुर और झुंझुनू में कल बादल छाए रहे और तेज हवाओं का दौर जारी रहा, वही झुंझुनू और अलवर के कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...Tejaji Maharaj Story: कौन हैं वीर तेजाजी ? जिनके मंदिर में हमला करने से पूरे राजस्थान में मचा बवाल