rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है और कल 2 अप्रैल को जयपुर में हल्की बारिश हो सकती है।

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल रही है। सुबह और शाम ठंडी हवाओं का दौर जारी है। राज्य में जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे प्रदेश के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है और कहीं-कहीं मौसम में ठंडक बनी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

अधिकतम जगहों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ पहुंचा है, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान में तीन से सात डिग्री की गिरावट आकी गई है। IMD के अनुसार अप्रैल और जून के महीने में दिन में अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहने का अनुमान है, सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले का 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

1 से 3 अप्रैल तक बूंदों की बौछार 

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है।कल 2 अप्रैल को जयपुर में हल्की बारिश हो सकती है। वही 3 अप्रैल को कोटा और अजमेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में राज्य का अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, दक्षिण पश्चिम राजस्थान में तीन से चार अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस होने वाला है।

मुख्य जिलों का सर्वाधिक तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बीकानेर में 36.0 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री,सीकर में 33.7 डिग्री,जोधपुर में 37.2 डिग्री,कोटा में 37.0 डिग्री,श्री गंगानगर में 35.9 डिग्री,अलवर में 35.0 डिग्री, जयपुर में 35.8 डिग्री,जैसलमेर में 37.4 डिग्री,माउंट आबू में 27.4 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 38.3 डिग्री,बाड़मेर में 39.4 डिग्री और अजमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।

अप्रैल से जून के बीच बढ़ेगी सूरज की तपिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल अप्रैल से जून तक गर्मी बढ़ेगी और हीट वेव सामान्य से ज्यादा रहेगा, वही दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो औसत से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही। 

ये भी पढ़ें...Deoda Village Chittorgarh: राजस्थान के इस गांव को छोड़ कर चले गए सभी ग्रामीण, नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए करेंगे यह काम

5379487