rajasthanone Logo
Rajasthan weather update : फरवरी माह खत्म होने वाला है लेकिन मौसम में बदलाव जारी है। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई शहरों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Rajasthan weather update today : राजस्थान के मौसम में बदलाव शुरू हो गए है।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से राज्य के कई जिलों 27 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है। बाकी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बनी रहेगी। बारिश होने के कारण आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन यानी कि बुधवार को जयपुर शाहिद प्रदेश के कई भागों में तापमान में 1 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया।

मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिससे जयपुर,बीकानेर,भरतपुर संभाग सहित शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्से प्रभावित होने वाले है। 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश के कुछ भागों में बिजली गरजने के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। शेष जगह पर मौसम की स्थिति शुष्क रहेगी। 28 फरवरी को हनुमानगढ़, बीकानेर,झुंझुनू, चूरू, गंगानगर और सीकर में येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है।

भीषण गर्मी का कहर,जाने मुख्य जिलों का तापमान 

बीते 24 घंटे में प्रमुख जिलों के सर्वाधिक तापमान की बात करें तो बीकानेर में 31.3 डिग्री,जयपुर में 28.7 डिग्री,जैसलमेर में 32.0 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 32.6 डिग्री,बाड़मेर में 31.2 डिग्री,सीकर में 29.0 डिग्री,चूरू में 32.0 डिग्री, जोधपुर में 31.6 डिग्री,कोटा में 31.8 डिग्री,अजमेर में 29.3 डिग्री,श्री गंगानगर में 27.2 और माउंट आबू में 24.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।

दिन में गर्मी का दंश झेल रहा राजस्थान

धीरे-धीरे अब सर्दी विदा लेने लगी है। वहींलोगों को अब गर्मी महसूस होने लगी है। स‍िरोही,उदयपुर,अलवर,डूंगरपुर,माउंट आबू,बारां करौली और पाली को छोड़कर शेष जिलों में रात का न्‍यूनतम तापमान 15 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस से ऊपर ही दर्ज हो रहा है ।

ये भी पढ़ें... JDA Housing Scheme: जयपुर में लॉन्च होंगी 8 नई आवासीय योजनाएं, 1200 से ज्यादा प्लॉट्स

 

5379487