rajasthanone Logo
Vande Bharat Train: राजस्थान में इस साल 10 वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्लान जिसमें दो ट्रेन इस महीने के आखिरी में या फिर अगले महीने जयपुर से जोधपुर व उदयपुर से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी।

Vande Bharat Train: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां के लोगों को जल्द ही दो वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के बजट में 200 से अधिक वंदेभारत ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है, जिसमें से 10 ट्रेन राजस्थान में चलाई जाएंगी।

क्या रहेगा दो नई वंदेभारत ट्रेन का रूट?

बता दें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत गांधीनगर (जयपुर) व जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। महज चार महीने में इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाना है।

कब से शुरू होंगी वंदेभारत ट्रेन?

रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंत में या फिर मार्च के पहले सप्ताह से नई वंदेभारत ट्रेन शुरू हो जाएंगी, जो कि जयपुर से जोधपुर व उदयपुर से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी।

राजस्थान को मिला इतना बजट

इस बार के बजट में राजस्थान को 9960 करोड़ रुपए मिले हैं। यह पिछले वर्ष से ज्यादा था। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिन बताया कि इस साल देश में 200 से ज्यादा वंदेभारत ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी।

खातीपुरा डिपो के लिए बजट

इस बजट में खातीपुरा में बने रहे मेंटीनेंस डिपो को भी राशि आवंटित की गई है। अब इस डिपो को बनाने में तेजी आएगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण होने के पश्चात खातीपुरा स्टेशन से मेल-सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू किया जा सकेगा, जिससे जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का भार कम होगा।

जयपुर में जल्द बनेगा डीपीआर

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि जयपुर में रिंग रेलवे के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। जिसे जल्द पूरा करके बोर्ड भेजा जाएगा। अमिताभ ने बताया कि जोन का विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। 

ये भी पढ़ें:- कोटा में थमेगा सुसाइड केस: आत्महत्या रोकने पर बनेगा कानून, कोचिंग संस्थानों को जारी हुए ये सख्त आदेश

5379487