rajasthanone Logo
Udaipur News: बीए कर रहे युवक ने 3 महीनों में ई-बाइक बना डाली। जिसकी खासियत जानकार लोग हैरान रह जा रहे हैं। पिता फर्नीचर का काम करते हैं। इस बाइक को 1 बार चार्ज करने पर 150KM तक चलेगी।

Udaipur Student e-bike innovation: राजस्थान के उदयपुर जिले के एक कला संकाय के विद्यार्थी ने नया इनोवेशन करके दिया है, जिससे हर कोई हैरान है। अगर कोई विज्ञान संकाय का विद्यार्थी यह काम करता तो शायद किसी को अचंभा न होता, लेकिन इस बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने सभी को हैरान करके रख दिया है। यह लड़का अपने पिता के साथ फर्नीचर का काम करता है और साथ ही बीए की पढ़ाई भी करता है। 

लड़के के इस कारनामे से हर कोई हैरान

उदयपुर के अंबेरी क्षेत्र के इस युवा ने केवल 3 महीनों में एक ई-बाइक तैयार की है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलती है और कोई बाइक के हाथ लगाता है, तो बाइक का सेंसर आवाज करने लगता है। साथ ही यह ई-बाइक रिमोट की मदद से लॉक और अनलॉक होती है। बाइक की अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस सामान्य से युवा ने यह एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है। इसके कारनामों को देखने और सुनने वाला हर कोई हैरान है। 

युवक ने ई-बाइक के लिए क्या बताया

कारनामा करने वाले 19 साल के चंद्रशेखर लोहार बताता है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ज्याद अच्छी नहीं है। इसलिए वह अपने पिता के साथ उनके काम में हाथ बटाता है। उसे बचपन से ही ऐसे तकनीक भरे काम करने का शौक है। बचपन में भी वह खिलौनों को तोड़ फोड़कर कुछ नया बनाने लगता था। इसी शौक के कारण अब उसने यह कारनामा किया है। चंद्रशेखर ने बताया कि आजकल सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक वाहन ज्यादा देखने को मिलने लगे हैं। उनको देखकर उसका मन भी एक ई-बाइक बनाने को किया और महज 3 महीनों के अंदर उसने यह इनोवेशन करके दिखाया। 

चंद्रशेखर के पिता ने क्या कहा

चंद्रशेखर के पिता मदनलाल बताते हैं कि उनके बेटे को ऐसे कारनामे करने का बचपन से ही शौंक है। वो कईं बार लकड़ी के खिलौने भी बना चुका है। साथ ही उसे मैकेनिकल कामों भी रुचि है। अपनी स्कूटी को भी वह बाइक में बदलवा चुका है। 

चंद्रशेखर की ई-बाइक की क्या है खासियत

चंद्रशेखर अपनी ई-बाइक के बारे में बताता है कि उसकी इस बाइक का वजन लगभग 25 किलोग्राम है। क्योंकि इसमें 16 किलो लोहा लगा हुआ है। साथ ही बाइक में 5 बैटरी लगी हुई हैं और 1 बैटरी 12 वोल्ट की है, जिससे कुल बैटरी की क्षमता 60 वोल्ट हो जाती है। सभी बैटरी 1 बार चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लेती हैं। इसके अलावा बाइक में 1000 वॉट की एक मोटर लगी हुई है। जिससे बाइक 150 किलोमीटर तक 1 चार्ज में चलती है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Unique Village: राजस्थान के इस अनोखे गांव में होली की तरह मनाई जाती है दिवाली...जानें यहां की अनोखी परंपरा

5379487