rajasthanone Logo
Shiv Raj Singh Chauhan Son Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन प्लेस में 6 मार्च को होगी। इस शादी में विशेष तौर पर राजस्थानी व्यंजन शामिल होंगे जो खाने के जायके को बेहद स्वादिष्ट बनायेगी।

Shiv Raj Singh Chauhan Son Wedding: राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन प्लेस में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी बेहद धूमधाम से और शाही तरीके से की जा रही हैं। वहीं शादी के गेस्ट लिस्ट की बात करें तो कई बड़ी हस्ती नेता,राजनेता के नाम शामिल है। इसके अलावा शादी में व्यंजनों का बेहद खास ख्याल रखा गया है। जो की पूरी तरीके से शाकाहारी है वही इन व्यंजन में विशेष तौर पर राजस्थान की फेमस डिश को भी शामिल किया गया है। आईए जानते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेटे की शादी में क्या कुछ होने वाला है खास-

कब है शादी?

बता दें की कार्तिकेय और अमानत की शादी की रस्में भोपाल में ही 2 मार्च से शुरू हो गई है। वहीं 3 मार्च से राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन प्लेस में शादी की बाकी की रस्में होगी। इसके बाद फाइनली 6 मार्च को कार्तिकेय और अमानत शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-  राजस्थान के बाजरे की रोटी रोजाना खाने से दूर होती हैं ये बीमारियां, हैरान कर देंगे इसके फायदे

शादी में कई VVIP शख्सियत होंगे शामिल 

वहीं अगर शादी में गेस्ट लिस्ट की बात करें तो कई राजनीतिक हस्तियों का आगमन होगा। वहीं देश भर से करीब 300 VVIP मेहमानों का जोधपुर में आना होगा। बता दें कि प्रमुख मेहमानों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण और बड़ी हस्ती शामिल है।

 शादी में होगा राजस्थानी जायका 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बेटी की शादी में भोजन का खास ख्याल रखा है। बेहद सादगी और स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा। इन व्यंजनों में राजस्थानी जायका विशेष तौर पर शामिल है। जिनमें राजस्थान के देसी पकवानों को शामिल किया गया है। शादी में आने वाले हाई प्रोफाइल मेहमानों को मारवाड़ी व्यंजनों को परोसा जाएगा। बात राजस्थानी डिश की करें तो केर सांगरी, गट्टे की सब्ज़ी, कचौरी और मिर्ची बड़े के साथ-साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां शामिल होंगी। इसके अलावा गुलाब जामुन, राजभोग व चक्की की सब्जी और चपाती के साथ बाजरे का सोगरा भी परोसा जाएगा।

5379487