Rambagh Palace Jaipur: जयपुर के बीचो-बीच स्थित आलीशान और शाही शान-ओ-शौकत की निशानी रामबाग पैलेस, भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे महंगें होटलों में से एक है। अगर आप जयपुर जाए तो इस महल का अनुभव अवश्य ले सकते हैं। यहां पर हर मेहमान को शाही मेहमान नवाजी से खुश रखा जाएगा। आईए जानते हैं यहां की कुछ खास बातें।
रामबाग पैलेस का इतिहास
यह पैलेस महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय द्वारा 1835 में बनवाया गया था। इसको बनवाने का कारण महारानी गायत्री देवी और उनके परिवार के पूर्ण निवास का इंतजाम करना था। यह महल सदियों से अपने आकर्षण और वैभव को बरकरार रखे हुए है। 'जयपुर का गहना' कहे जाने वाला यह पैलेस आपको एक रॉयल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
भव्यता का बेजोड़ नमूना
जैसे ही आप रामबाग पैलेस के विशाल 45 एकड़ के मैदान में कदम रखते हैं आपके यहां की शाही भव्यता के दर्शन हो जाते हैं। नक्काशीदार बालकनी , बड़े-बड़े बगीचे और गार्डन, भव्य बरामदे पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। पारंपरिक राजपूत डिजाइन और पुराने जमाने के आकर्षण, देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां पर 78 अलग-अलग तरीके से डिजाइन किए गए कमरे हैं। ₹30000 प्रति रात से शुरू होने वाले अत्यधिक किफायती विकल्पों से लेकर डेढ़ लाख रुपए प्रति रात तक के आलीशान कमरे आप यहां पर चुन सकते हैं। यहां पर रहते वक्त आप खुद को राजा से कम महसूस नहीं करेंगे।
सुविधा और सेवाएं
इंटरकनेक्टिंग रूम: यहां पर कमरा इंटरकनेक्ट होता है ताकि आपके परिवारों को गोपनीयता और सुविधा दोनों प्रदान हो सके।
आधुनिक सुविधाएं: यहां आपको मिनी बार, करंसी एक्सचेंज और विकलांगों के लिए सुविधाएं भी मिलेगी।
पाक कला के व्यंजन: रामबाग पैलेस में आपको खाने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। राजपूत कैमरे में पूरे दिन अनौपचारिक सेटिंग में आपको अलग-अलग जगह के व्यंजन मिलेंगे। जबकि स्वर्ण महल में राजस्थान, पंजाब, हैदराबाद और अवध की डिश मिलेगी।
कैसे जाएं
यहां से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 11 किलोमीटर दूर है मेहमान टैक्सी लेकर या फिर महल की पिकअप और ड्रॉप अप सेवाओं का इस्तेमाल कर के यहां पर आ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो जयपुर रेलवे स्टेशन यहां से 6 किलोमीटर की दूरी पर है आप वहां से टैक्सी या ऑटो रिक्शा से महल तक पहुंच सकते हैं।