REET Exam 2025: राजस्थान में आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए प्रशासन की तरफ से सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसमें सरकार अभ्यार्थियों के सभी सरकारी बसों का किराया मुफ्त किया है।
रीट के अभ्यार्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा
राजस्थान सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया गया है कि रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे, जिसमें ये सुविधा केवल 14 लाख 29 हजार 800 अभ्यार्थियों के लिए निकाली गई।
निःशुल्क यात्रा के लिए दिखाना होगा एडमिट कार्ड
रीट अभ्यार्थी एक बात का विशेष ध्यान रखें, कि अगर आप बस ये यात्रा कर रहे है, तो आप एडमिट कार्ड दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो। एडमिट कार्ड का दिखाने का नियम इसलिए रखा गया क्योंकि इसके अभ्यार्थियों की पहचान करके उनको सुविधा प्रदान की जा सकेंगी।
भजनलाल न ेबढ़ायी निःशुल्क यात्रा के दिन
राजस्थान में आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा में पहले केवल परीक्षा के दिन तक की यात्रा को निःशुल्क किया गया था, लेकिन इस बार भजनलाल सरकार की तरफ से परीक्षा से 2 दिन पहले और उसके 2 दिन बाद की यात्रा के लिए बसों के निःशुल्क किया गया है। इन सभी को मिलाकर कुल 5 दिन तक रीट का अभ्यार्थी बिना किराए का भुगतान किए बसों से यात्रा कर सकता हैं।
27 फरवरी से आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा के लिए 25 से 1 मार्च तक सरकारी बसों में स्टूडेंटस फ्री में यात्रा कर सेंकेगे, इसके साथ अगर किसी अभ्यार्थी की परीक्षा 28 फरवरी को है तो उसके लिए भी 26 फरवरी से 2 मार्च तक सरकारी बसों में परीक्षा केंद्र जाने आने में कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा सेंटर
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित कराने वाली रीट की परीक्षा के लिए प्रदेश के 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा सेंटर बने है, जिनमें 2 दिन में तीन पारियों में परीक्षा करवायी जाएंगी। इस परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 800 अभ्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया है।
इसे भी पढे़:- REET 2025 Update: RBSE ने किया परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, इन अभ्यर्थियों को दोबारा करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड