rajasthanone Logo
REET Exam Update: जयपुर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

REET Exam Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा आगामी 27-28 फरवरी 2025 को होने वाली है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा कल 19 फरवरी को रीट परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में इस परीक्षा के महत्व को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई

अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए आदेश

कल सोमवार 17 फरवरी 2025 को REET 2024 को लेकर जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक को आयोजित किया गया। इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि रीट परीक्षा को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों को लेकर सतर्क तथा चौकन्ना रहें। 

प्रभावी तथा कठोर उठाने के सख्त निर्देश

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की नकल तथा प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक करने के प्रयास करने वाले तत्वों पर बिना समय गंवाए सख्त तथा प्रभावी एक्शन लेने का आदेश दिया। यदि अधिकारियों के पास किसी भी तरह की अनियमितता और नकल की शिकायत आती है, तो उस सूचना पर कठोर कार्रवाही की जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

इसके साथ ही बैठक में उपस्थित जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 के आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति पेपर लीक तथा किसी भी प्रकार की नकल सहित अन्य किसी भी प्रकार की अनैतिक, अवैध तथा अनियमितता करते पाया जाता है। ऐसे आरोपियों के विरूद्ध राजस्थान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान की पूर्व गहलोत सरकार में जिस प्रकार एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं और पेपर लीक गिरोहों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया। इससे राजस्थान की सरकारी मशीनरी पर भ्रष्टाचार के कई सवाल खड़े कर दिए है, इसलिए भजनलाल सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak 2021: एसआई भर्ती मामले को लेकर हाईकोर्ट हुआ सख्त, फिर भजनलाल सरकार ने अपने जवाब से चौंकाया

5379487