REET Result 2025: राजस्थान में विभिन्न शैक्षणिक और भर्ती प्राधिकरणों ने एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किए हैं। REET आंसर की पर आपत्तियों के समाधान से लेकर संशोधित बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम और नई भर्ती अभियान तक काफी महत्वपूर्ण अपडेट आए हैं। दरअसल बोर्ड प्रशासन मई के पहले हफ्ते में रीट का परिणाम निकाल सकता है। आईए जानते हैं क्या है बाकी के अपडेट्स।
आपत्तियों का होगा निवारण
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए प्रशासन ने घोषणा की है की उत्तर की पर जो भी आपत्तियां थी उनके जल्द ही समाधान किया जाएगा। संशोधित आंसर की 20 अप्रैल तक जारी हो जाएगी। यह भी हो सकता है की रीट के अंतिम परिणाम में के पहले हफ्ते में घोषित हो जाए।
पांचवीं बोर्ड परीक्षा
बीकानेर में शिक्षा विभाग के परीक्षा रेजिस्टर ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। पर्यावरण अध्ययन के पेपर को 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रीशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए पहले से रद्द किए गए अकाउंटेंसी पेपर को अब 9 अप्रैल को लिया जाएगा।
प्री डीएलएड परीक्षा
कोटा में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में सम्मिलित होने वाली उम्मीदवारों के पास अब अपने आवेदन में सुधार करने का एक शानदार मौका है। यह ऑनलाइन पोर्टल 11 अप्रैल तक संशोधन के लिए खुला रहेगा और 17 अप्रैल के बाद कोई और आवेदन या अनुरोध बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आरएएस मैंस एक्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग जो की अजमेर में है, ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 में असफल होने वाले छात्रों को अंकों की दोबारा गणना का अवसर दिया है। गुरुवार से उम्मीदवार अपने अंको की पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया सिर्फ 12 अप्रैल की मध्य रात्रि तक ही जारी रहेगी। इसी के साथ हर प्रश्न का ₹25 शुल्क लिया जाएगा।
श्रेणी IV भर्ती परीक्षा
अब तक 7 लाख से अधिक आवेदन जमा कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती को सबसे अधिक मांग वाले अवसरों में से एक बनाते हैं। इस अभियान में दसवीं पास उम्मीदवारों को 53749 पद दिए गए हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हुई और 19 अप्रैल तक खुली रहेगी साथ ही इसकी परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर