rajasthanone Logo
Jawahar Kala Kendra: राजस्थान के जवाहर कला केंद्र को हाईटेक करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। रचनात्मक विकास के बाद कल और कलाकारों को एक नियमित मंच मिलेगा। आईए जानते हैं इससे संबंधित सभी मुख्य जानकारियां।

Jawahar Kala Kendra: राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। यहां आपको भारत के विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे। ऐसा ही एक कला का केंद्र जो की जयपुर में स्थित है हाईटेक होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र की। इस कदम के बाद न केवल कलाकारों को बल्कि आम जनता और पर्यटकों को फायदा होगा। 

उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया बड़ा फैसला 

विकास पर्यटन भवन में आयोजित की गई एक बैठक के दौरान जवाहर कला केंद्र के लिए बजट की घोषणा की गई। जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीना ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की। उस योजना में यह बताया गया था कि जवाहर कला केंद्र को आवंटित आठ करोड रुपए के बजट का उपयोग कैसे किया जाएगा। 

जवाहर कला केंद्र का रचनात्मक विकास 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आवंटित बजट का इस्तेमाल केवल भौतिक अपग्रेडेशन के लिए ही नहीं बल्कि रचनात्मक विकास के लिए भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की "कला और कलाकारों को फलने-फूलने के लिए एक नियमित मंच की जरूरत होती है। अगर कलाकारों को एक नियमित मंच मिलेगा तो यह सुनिश्चित होगा कि हमारी कला और शिल्प संरक्षित और जीवंत रहे।"

पारंपरिक प्रचार की जगह एलईडी होर्डिंग 

दरअसल अभी तक जवाहर कला केंद्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों का प्रचार शोषण मीडिया या फिर स्टैंडीस के जरिए किया जाता था। इस वजह से इसकी दृश्यता काफी सीमित होती थी। लेकिन अब एलईडी होर्डिंग के साथ सभी कार्यक्रमों की घोषणाएं एक ही स्थान पर देखी जा सकेगी। इस कदम के बाद आगंतुकों को सभी कार्यक्रमों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहेगी। 
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब जवाहर कला केंद्र का पूरा डाटा कस्टम निर्मित सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल और संग्रहित किया जाएगा। साथ ही इस कला केंद्र के भीतर अलग-अलग स्थान पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इन कोड को स्कैन करते ही आपको केंद्र की वास्तुकला और इतिहास जैसी जानकारी विस्तार में प्राप्त होगी। इसी के साथ पर्यटक बुकिंग शुल्क, सीट की उपलब्धता, गैलरी स्लॉट जैसी जानकारी वास्तविक समय में प्राप्त कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने की 5 बड़ी घोषणाएं, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

5379487