rajasthanone Logo
RSMSSB Exam Calendar 2025: बोर्ड ने प्रस्तावित साल 2024-25 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, जिसमें कुछ परीक्षाओं और आगामी भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक बदलाव किया जा रहा है, उसकी जगह अपड़ेट परीक्षा कार्यक्रम दिया गया है।

RSMSSB Exam Calendar 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपड़ेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 2025-26 वर्ष का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें 44 भर्ती की परीक्षाओं की तिथिया बताई गई हैं। इन भर्तियों में जेल प्रहरी, पटवारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, प्लाटून कमांडर समेत अन्य भर्तियां शामिल हैं। जो सीईटी और गैर सीईटी परीक्षा के जरिए होनी हैं। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड का यह नया कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से भी चेक कर सकते हैं।

आयोग ने दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि "बोर्ड ने प्रस्तावित साल 2024-25 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, जिसमें कुछ परीक्षाओं और आगामी भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक बदलाव किया जा रहा है, उसकी जगह अपड़ेट परीक्षा कार्यक्रम दिया गया है।”

किन परीक्षाओं की बदली तारीख़
आयोग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार अब 
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II (टाइपिंग टेस्ट): 19-20 मार्च, 2025
जेल गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा: 12 अप्रैल, 2025
पटवारी परीक्षा: 11 मई, 2025
जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा: 18 मई, 2025

नवीन कैलेंडर कैसे कर सकते हैं डाउनलोड़

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in, sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर न्यूज सेक्शन में जाकर RSSB परीक्षा कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर पीडीएफ़ दिखाई देगा।
  • अब पूरा शेड्यूल देख लें।

और पढ़ें...राजस्थान में आदिवासी धर्मांतरण पर बड़ा एक्शन: सिरोही पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

साल भर में आयोजित होंगी 44 परीक्षाएं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार, मार्च 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक कुल 35 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, अगले साल 2026 में अभी कुल 09 परीक्षाओं को शेड्यूल किया गया है। आयोग ने यह जानकारी भी दी है कि यदि किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्य कम होती है, तो एग्जाम मोड ऑफलाइन से ऑनलाइन/सीबीटी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षाओं से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

5379487