rajasthanone Logo
RTE Rajasthan Admission : आरटीई के तहत राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया से शुरू हो गई है। ईडब्ल्यूएस के तहत माता-पिता के सालाना आय ढाई लाख रुपये या इससे काम है तो वे अपने बच्चों के फ्री एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

RTE Rajasthan Admission : आरटीई के तहत राजस्थान में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चे निशुल्क प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर सकते हैं। आइए महत्वपूर्ण तिथी और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में डाने हैं।

प्रवेश प्रक्रिया 

आरटीआई के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए प्रवेश आवेदन आज से शुरू हो गए। आवेदन करने के अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2025 तक है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। इस योजना के तहत हर छात्र एक साथ ज्यादा से ज्यादा पांच स्कूल में आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत दो कक्षाओं में ही प्रवेश दिया जाएगा ‌।

पीपी श्री प्लस: तीन से चार वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ( 31 जुलाई 2025 तक)

प्रथम श्रेणी: 6 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए (31 जुलाई 2025 तक) 

आय सीमा 

अब तक ढाई लाख या इससे कम आए वाले परिवार के बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा था।  हालांकि अभिभावकों ने आए लिमिट को बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि मार्च 2011 में स्थापित है मानदंड वर्तमान आर्थिक वास्तविकताओं रिफ्लेक्ट नहीं करता है। अभिभावक पिछले 14 वर्षों में औसत पारिवारिक आय हुई वृद्धि को स्वीकार करते हुए आए सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ आए सेवक को बढ़ाकर 5 लख रुपए प्रतिवर्ष करने का प्रस्ताव रख रहे हैं और कुछ ₹800000 प्रति वर्ष की एक निश्चित सीमा का सुझाव दे रहे हैं। 

जिला आधारित प्रवेश परिवर्तन 

पिछले सरकार ने 50 जिलों में प्रवेश का ध्यान रखा था लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रणाली का पुनर्गठन किया है। वर्तमान सरकार ने जिलों की संख्या घटकर 41 कर दिए। हालांकि आरटीआई के तहत अब प्रवेश केवल 33 जिलों के आधार पर आयोजित किए जाएंगे।  ऐसे बीच ज्ञान योग्य बात यह है कि जिन छात्रों ने पहले ही पिछले चक्र में आरटीआई के तहत प्रवेश प्राप्त कर लिया है वह फिर से आवेदन नहीं कर सकते।

5379487