rajasthanone Logo
Jaipur RTO Seized Vehicles: जयपुर के RTO में 10 हजार से वाहन धूल और जंग खा रहे हैं। करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां भी इनमें शामिल हैं। इन गाड़ियों को छुड़ाने के लिए मालिक नहीं आ रहे हैं। क्योंकि जुर्माना बहुत ज्यादा है।

Luxury Cars Seized in Jaipur: राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला। विभाग मार्च महीने में अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने जा रहा है। जयपुर में जो लग्जरी गाड़ियां पकड़ी गई हैं, उन्हें भी सीज किया गया है। देखा जाए तो इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत 1-2 करोड़ से कम नहीं है। अब इन गाड़ियों के संचालक या मालिक इन्हें छुड़ाने भी नहीं आ रहे हैं। लग्जरी कारें भी RTO के बाहर जंग खा रही हैं और धूल फांक रही हैं।

क्या है कारण

ये लग्जरी गाड़ियों के जंग खाने और न छुड़ाने के पीछे का कारण है कि इन लग्जरी सीज हुई गाड़ियों पर टैक्स के साथ साथ 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इतना ज्यादा जुर्माना देखकर, लोग अपनी गाड़ियों को छुड़ाने भी नहीं आ रहे हैं। जिन गाड़ियों को सीज किया गया है, वे ज्यादातर गाड़ियां दिल्ली या हरियाणा की हैं। क्योंकि लोग दिल्ली NCR से पुरानी गाड़ियां खरीदकर अपने शौंक पूरे करते हैं। लेकिन जब इन्हें सेज किया तो, लोग जुर्माना नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण विभाग जल्द ही इन लग्जरी गाड़ियों की नीलामी करेगा। 

नीलामी की तैयारी पूरी

राजेश चौधरी (RTO सेकंड के परिवहन निरीक्षक) ने बताया कि सीज हो जाने और जुर्माने के कारण लोग अब वाहनों को छुड़ाने के लिए भी नहीं आ रहे हैं। इसलिए परिवहन विभाग अब इन वाहनों की नीलामी करेगा। कईं लग्जरी गाड़ियों के मालिकों ने कर और पेनल्टी शुल्क भी जमा नहीं कराया है। जिसके कारण वाहन RTO ऑफिस के बाहर धूल और जंग खा रही हैं। 

जब्त वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा

जब्त हुए इन वाहनों को टैक्स चोरी के अपराध का गुनहगार माना जा रहा है। RTO का कहना है कि जयपुर में इसी तरह की लगभग 10,000 कारें हैं। जो कि दूसरे राज्यों से खरीदकर जयपुर में चलाई जा रही थी। मार्च महीने में राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए RTO इन वाहनों पर नजर गढ़ाए हुए है। अगर नियमों के देखा जाए तो दूसरे राज्यों से वाहन खरीदकर अगर राजस्थान में चलाए जाते हैं तो, उन्हें वन टाइम देना होगा। अगर इस नियम का कोई पालन नहीं करता है तो, उस पर RTO की तरफ से भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

5379487