Tejaji temple: जयपुर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक वीर तेजाजी मंदिर की प्रतिमा तोड़ने की घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश का माहौल है। हजारों लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी कर विरोध जताया। कई लोगों ने मंदिर के आस-पास रखी गाड़ियों के टायरों में भी आग लगा दी।
बता दें कि शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से मूर्ति को खंडित किया गया था। इसकी खबर मिलने के बाद शनिवार सुबह लाखों लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर टोंक रोड पर जाम लगाया। पुलिस व प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है। साथ ही पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर इस जिले को मिला बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी 70 करोड़ की सौगात
विश्व हिंदू परिषद का जयपुर पुलिस को अल्टीमेटम
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने इस मामले में कहा कि तेजाजी मंदिर एक ऐतिहासिक जगह है, जो हिंदू समाज के लोगों की आस्था का प्रतीक है। हर वर्ष यहां मेले का आयोजन किया जाता है। कुछ असामाजिक तत्वों ने तेजाजी की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की है। ऐसे में लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है।
इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने रोड पर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगाया। लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक सड़कों पर जाम लगा रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है दोषियों की पहचान
जयपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल कर देखा जा रहा है और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।