rajasthanone Logo
Rural Transport Service: शहर और गांव की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। आज के इस लेख  में हम जानेंगे कि किन 10 रूटों पर ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू की जाएगी।

Rural Transport Service: ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आरएसआरटीसी ने अनुबंध आधारित ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू की है। जानिए किन-किन रूटों पर चलेगी बसें।

शहर और गांवों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

इस योजना के तहत आरएसआरटीसी जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक ग्रामीण मार्ग पर बसें चलाएगा। यह कदम शहरी केंद्रों और दूर अंतरराष्ट्रीय गांव के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाया गया है जिससे ग्रामीण निवासियों के लिए जरूरी‌ सेवाओं में सुधार होगा। रोडवेज जालौर के मुख्य प्रबंधक ओम लीलावत ने कहा," योजना में ग्रामीण परिवहन सेवा के लिए लगाए जाने वाली अनुबंध वाहनों का रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर 2021 के बाद का होना चाहिए।"  दरअसल यह वाहन आरएसआरटीसी के साथ पंजीकृत होंगे और निगम के बस स्टैंड से सीधे संचालित किए जाएंगे। 

ये भी पढें:- Rajasthan Government IHMS App Launch: अब मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगा अस्पतालों में चक्कर, राजस्थान सरकार ने किया IHMS एप लाॅन्च

यें हैं 10 रूट

आहोर ब्लॉक: कंवला, भूमी, रोडला, कवराड़ा, पादरली, तखतगढ़, पावटा, डोडियाली, हरजी, थावला, चिपरवाड़ा, उन, कानीवाड़ा मोड़, लेटा और जालोर ।

भीनमाल ब्लॉक: बाली, कूका, थोबाऊ,  फगोत्रा,  पूनासा, निबावास भागल भीम और भीनमाल। 

जालोर ब्लॉक: मोदरा, सेरना, धनसा, बकरा रोड़, सराट, चुरा, सांथू, बागरा, नारनावास, धवला और जालोर।

जसवन्तपुरा ब्लॉक: सूरजवाड़ा, सुंधामाता, राजी का वास, जसवन्तपुरा, बूगांव, रामसीन, सिकवाड़ा, नून, बाकरा और जालोर।

रानीवाड़ा ब्लॉक: जालोर, मोदरा, भीनमाल, आल्दी, सिलासन, मालवाड़ा, केर , डूंगरी और रानीवाड़ा 

सांचौर ब्लॉक: जालोर से मोदरा, नरता, भीनमाल, करड़ा, दंतवाड़ा, कोडका, खेजडियाली, कूदा और मखपुरा।

चितलवाना ब्लॉक: जालौर, सायला, भीनमाल, करदा, पैमाना, खेड़ा, बिजरोल, झाब, चितलवाना और होतिगांव।

सायला ब्लॉक: रंगाला, बागोड़ा, तिलोदा, सुराणा, चोराऊ, सायला और जालोर। 

बागोड़ा ब्लॉक: राह, सेवड़ी, नरसाणा, धुम्बडिया, लाखनी, मोरसीम, रौता, चैनपुरा, बागोड़ा और जालोर। 

सरनाऊ ब्लॉक: जालोर, सायला, भीनमाल, चटवाड़ा, रानीवाड़ा, कूदा, सांकड़, बुलावा, नैनोल और छोटी विरोल। 

क्या-क्या होगें लाभ 

इस सेवा को शुरू करके जिला मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही शिक्षा , स्वास्थ्य सेवाओं और बाजारों तक आसान पहुंच होगी। इसी के साथ ही बेहतर परिवहन बुनियादी ढांचे से माल और लोगों के लिए बेहतर गतिशीलता की व्यवस्था होगी।

5379487