Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल माध्यम से संस्कृत शिक्षा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इससे संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही संस्कृत पढ़ने के लिए बाहर न जा पाने वाले छात्रों को मदद मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जयपुर के महाराजा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय गए। यहां पर उन्होंने यूथ पाठशाला एप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
भाषा की जननी संस्कृत को मिलेगा बढ़ावा
इस दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि संस्कृत भाषा को विश्व की सभी भाषाओं की जननी के रूप में जाना जाता है। संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को इस ऐप से काफी मदद मिलेगी। संस्कृत के ग्रंथों में बहुत से गुण और रहस्य छुपे हुए हैं। इन्ही रहस्यों के आधार पर दुनिया के वैज्ञानिकों ने कई शोध कर आविष्कार किए हैं। इस दिशा में छात्रों को बढ़ना चाहिए और संस्कृत भाषा से रहस्यों के बारे में जानना चाहिए।
यूथ पाठशाला ऐप की निशुल्क सुविधा
बता दें कि राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के तहत जयपुर एवं धुराना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, संस्कृत शिक्षा विभाग के राजकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों के छात्रों और ऑनलाइन पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करने वालों, ,कौशल विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए 'यूथ पाठशाला' निशुल्क ऐप की शुरुआत कराने के लिए MOU किया गया। इसके तहत इस ऐप के तहत तीन साल के लिए फ्री तैयारी करने की सुविधा मिलेगी।
लगभग 101 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं। दो फर्म ने 30-30 करोड़ का एमओयू किया है। साथ ही राइजिंग राजस्थान सम्मिट-2024 के तहत संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा कुल 12 एमओयू किए गए हैं। कार्यक्रम के तहत दो छात्राओं द्वारा मोबाएल पर ये ऐप डाउनलोड कराकर इसका उद्घाटन कराया गया।
ये भी पढ़ें:- National Startup Day 2025: राजस्थान के स्टार्टअप में महिला शक्ति की जोरदार बढ़त, जानें इस छलांग के पीछे की वो क्रांतिकारी वजह