Sawariya Seth Mandir Donation: राजस्थान की प्रसिध्द सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे की गिनती शुरू हो गई है। सेठों के सेठ नाम से प्रसिध्द चितौड़गढ़ में यह मंदिर स्थित है। जहां अब तक की गिनती में पैसों का ढेर लग चुका है। अब तक 3 राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें अब तक 16 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपए प्राप्त हो चुके हैं। यही नहीं अभी भी UPI ट्रांजैक्शन और मनी ऑर्डर की गिनती बाकी है, इसके अलावा चढ़ावे के आभूषण का वजन करना भी बाकी है।
अब तक कितनी राशि हुई प्राप्त
आपको बता दें सांवलिया सेठ मंदिर में देश और विदेश लाखों श्रद्धालु हर साल दर्शन के लिए आते हैं और दिल खोलकर दान करते हैं। इस महीने 28 जनवरी को भंडार कक्ष की गिनती शुरू हुई थी। पहले दिन पहले राउंड में 8 करोड़ 8 लाख रुपए प्राप्त हुए। वहीं, दूसरे राउंड की गिनती 30 जनवरी को हुई जिसमें करीब 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार प्राप्त हुए। वहीं, बीते दिन 31 जनवरी को तीसरे राउंड में 3 करोड़ 70 लाख रुपए प्राप्त हुए।
फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी
सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार कक्ष के चढ़ावे की आज यानी शनिवार को चौथे राउंड की गिनती हो रही है। देर रात तक इसके आंकड़े आयेंगे। इसके बाद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और मनी ऑर्डर से प्राप्त राशि की गिनती की जाएगी। फिर अंत में श्रद्धालुओं के चढ़ाए सोने चांदी के आभूषणों की गिनती होगी और फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
कहां है सांवलिया सेठ मंदिर?
विश्व प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले से 28 किमी दूर पर भादसोड़ा ग्राम में स्थित है। अगर आप चितौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से जाएंगे तो इसकी दूरी 41 किलोमीटर पड़ेगी। वहीं, उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से इस मंदिर की दूरी 65 किमी है।
ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam Mela 2025: मेले में इन चीजों की बिक्री पर लगी रोक, VIP दर्शन भी रहेंगे बैन, प्रशासन ने जारी किए ये आदेश