rajasthanone Logo
Scheme for Farmer's: ऐसे किसान जो कृषि कार्य में बैलों का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। यह कोई छोटी रकम नहीं बल्कि 30000 रुपए की रकम होगी।

Scheme for Farmer's: कृषि क्षेत्र को लगातार दुरुस्त कर रही भजनलाल सरकार पशुपालक किसानों के लिए खास तोहफा लेकर आई है। ऐसे किसान जो कृषि कार्य में बैलों का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। यह कोई छोटी रकम नहीं बल्कि 30000 रुपए की रकम होगी। इसकी जानकारी राजस्थान सरकार ने दी है। सरकार की इस योजना का लाभ उन पशुपालक किसानों को मिलेगा जो कृषि कार्य में बैल का इस्तेमाल करेंगे। दावा किया जा रहा है कि इससे पशुपालक वर्ग सशक्त हो सकेगा। ऐसे में आइए हम आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता व आवेदन से जुड़े डिटेल बताते हैं।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ? 

भजनलाल सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को राजस्थान साथी पोर्टल पर जाना होगा। इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। किसान चाहें तो अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्रों पर जाकर आवेदन आसानी से पूरा कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसान को बैलों की जोड़ी की हालिया फ़ोटो, बीमा पॉलिसी व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र समेत अन्य कुछ दस्तावेज देने होंगे। इन दस्तावेजों के साथ आवेदन पूर्ण हो सकेगा और किसानों को लाभ मिलेगा। 

पात्रता की बात करें तो योजना का लाभ लेने लिए किसानों के पास 15 माह से 12 वर्ष तक के बैल होने चाहिए। ध्यान रहे कि बैलों का बीमा पॉलिसी हो और आवेदक किसान लघु एवं सीमांत भू स्वामित्व पर हक रखता हो। यदि आप इस पात्रता को पूरा करते हैं तो जल्द ही शुरू होने वाले आवेदन का हिस्सा बन इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

सशक्त होंगे किसान

सरकार के इस कदम से लघु एवं सीमांत स्तर के किसान सशक्त हो सकेंगे। यह ऐसे किसान होते हैं जो कृषि के आधुनिक तकनीक व मशीनों का इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं होते। आर्थिक परेशानियों के कारण कृषि कार्य में भी इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि सरकार बैलों के उपयोग पर आर्थिक मदद मुहैया करा रही है ताकि किसानों का कृषि कार्य भी होता रहे और उन्हें आर्थिक मदद मिल जाए।

ये भी पढ़ें: Farming Model For Rajasthan- सिंचाई को आसान बना देगा खेती का यह नया मॉडल, सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी

5379487