rajasthanone Logo
Deeg Program: राजस्थान में 30 मार्च को राजस्थान दिवस से पहले डिग में महिलाओं के सम्मान में उन्हें स्कूटी और इंडक्शन कुक टॉप बांटे गए। साथ ही कार्यक्रम में मिलने वाले फायदों को भी विस्तार से बताया गया।

Rajasthan Diwas Program: राजस्थान दिवस की तैयारियों के लिए राज्य सरकार कईं कार्यक्रम करवाती है। 30 मार्च को प्रदेश में राजस्थान दिवस मनाया जायगा। जिसकी शुरुआत महिला सम्मेलन के साथ हुई है। साथ ही प्रदेश सरकार ने इस हफ्ते होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी बताया है। 

राजस्थान के डिग के MJ कॉलेज के एक सभागार में जिला स्तर पर कार्यक्रम हुआ। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कईं महिलाएं भी शामिल हुईं थीं। डिग जिला बाड़मेर के इस राज्य स्तर कार्यक्रम से वर्चुअल रूप में जुड़ा था। 

मेधावी छात्राओं को दी गई स्कूटी

इसी कार्यक्रम में 40 छात्राओं को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत स्कूटी भी दी गई। इसके अलावा पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 5 महिलाओं को भी इंडक्शन कुक टॉप दिया गया। जिसे में कुल 25 इंडक्शन कुक टॉप दिए जाने तय किए गए हैं। प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य का हर एक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से हिस्सा ले और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने में अपना सहयोग करे। 

योजनाओं के लाभ से महिलाएं होंगी सशक्त

राज्य के स्तर पर महिलाओं के लिए कईं योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं के सम्मान में लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7.5 करोड़ रूपयेंकी राशि की पहली किश्त का DBT हस्तांतरण, 3 हजार महिलाओं इंडक्शन कुक टॉप दिया गया, महिलाओं के समूहों को 100 करोड़ रुपए की CIF राशि का हस्तांतरण, 5 हजार महिलाओं को कालीबाई भील योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण, 31,790 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अंतर्गत 13.16 करोड़ का DBT, गार्गी पुरस्कार, मेधावी छात्राओं को विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत मंजूरी, 1 करोड़ 10 लाख महिला प्रमुख परिवारों को 200 करोड़ रुपए की LPG सब्सिडी राशि का DBT हस्तांतरण, ज्यादा कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध को 15 ग्राम से 25 ग्राम करने के निर्देश दिए गए, सोलर दीदी योजना के लिए निर्देश दिए गए और पहले चरण में 1000 ग्रामीण पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -

5379487