rajasthanone Logo
Sikar Government Hospital: राजस्थान के सीकर जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां के अस्पताल में रखे शव को चूहों ने कुतर लिया।

Sikar Government Hospital: आपने अक्सर चूहों के अनाज या फिर कपड़ों को कुतरते देख होगा, लेकिन राजस्थान से अलग ही मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल में शव को चूहों ने कुतर दिया। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानिए क्या पूरा मामला

पूरी घटना राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे के हॉस्पिटल की है। जहां बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां चूहों ने उपजिला अस्पताल में रखे शव को कुतर दिया। एक घंटे के अंदर शव का चूहों ने बुरी हालत कर दी थी। जिस व्यक्ति का शव चूहों ने कटरा है, उसकी पहचान लखनऊ के हेमचंद जोशी के रूप में हुई है। जो कि बावड़ी गांव के निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षक का निधन भी रहस्यमय तरीके से हुई है। शुक्रवार शाम खाना खाकर शिक्षक सोया था लेकिन सुबह अचेत मिला।

शव देखकर परिजन हुए थे नाराज

शिक्षक हेमचंद को बेहोशी की हालत में रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की पोस्ट मार्टम रूम में रखवा दिया। करीब 1 घंटे बाद जब मृतक के परिजन पहुंचे तो शव देखकर हैरान हो गए।

शव को बुरी तरह से चूहों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, होंठो को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और नाराजगी जताई। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:- Recycle water Project: राजस्थान के इस जिले से पानी की किल्लत होगी खत्म, स्थायी समाधान की ओर बड़ा कदम

5379487