Textile city Bhilwara: सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के लिए और साथ ही कानून प्रवर्तन को कारगर बनाने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगे। इस पहल के बाद भीलवाड़ा, राज्य का एक और स्मार्ट शहर बनने जा रहा है। इस कदम के बाद न केवल अपराध ट्रैकिंग में सुधार होगा बल्कि यातायात प्रबंधन और गति नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।
क्या-क्या होंगे फीचर्स
आपको बता दें कि फिलहाल भीलवाड़ा में 80 जगह पर 286 कैमरे लगे हुए हैं। यह कैमरे मुख्य रूप से वहां के नंबर प्लेटों को स्कैन करते हैं। जिसके बाद पुलिस को अपराध होने के बाद अपराधियों को ट्रैक करने के लिए एक पुख्ता डेटा मिलता है। हालांकि अब टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करते हुए रेलवे प्रशासन कर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आई आधारित फेस रिकॉग्निशन तकनीक से लैस 147 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। इन स्मार्ट कैमरों की खास बात यह है कि यें लाइव फुटेज कैप्चर कर सकते हैं और साथ ही स्वचालित रूप से केंद्रीय सर्वर पर संग्रहीत चेहरों से चेहरों का मिलान कर सकते हैं। कुछ पल के भीतर ही यह सिस्टम व्यक्तियों की उम्र, लिंग और किसी भी आपराधिक रिकॉर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी की पहचान कर लेगा। यदि कोई भी व्यक्ति निर्दोष मिलता है जिसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिलता तो तुरंत मॉनिटर पर एक हर संकेत दिखाई देगा।
कहां लगेंगे यह कैमरे
इन नए एआई कैमरा (AI Smart camera) को मुख्य निकास और प्रवेश बिंदुओं पर लगाया जाएगा। मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में लगेंगे। इन कैमरों की स्थापना भारत संचार निगम कर रहा है जिसके लिए MLA कोठारी द्वारा आवंटित 30 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। हर कैमरा 1000 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा।
बेहतर होगी निगरानी
इन एआई आधारित कैमरों की वजह से पहले से मौजूद मैन्युअल निगरानी में काफी मदद मिलेगी। अब सीसीटीवी फुटेज से चेहरा निकाल कर सिस्टम, अजमेर के कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर के साथ-साथ स्थानीय पुलिस स्टेशनों को वास्तविक समय का उत्तर दे पाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर