Rajasthan Weather today : राजस्थान में लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है। सर्दी अप धीरे धीरे बसंत में बदलने लगी है। राजस्थान में अब सर्दी का सीजन गर्मी में बदलने लगा है। जहां राजस्थान की कुछ इलाके गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं, वहीं कुछ इलाकों में हल्का बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। इस जिले का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगर हम न्यूनतम तापमान की बात करें, तो अभी भी कुछ इलाकों में ठंड का कहर जारी है। फतेपुर में न्यूनतम तापमान 07.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बाडमेर का बढ़ा पारा
मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिन में बाड़मेर में चिलचिलाती गर्मी और धूप निकलने वाली है। फरवरी के महीने में ही बाड़मेर के लोग गर्मी के प्रकोप को झेल रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को बाड़मेर का सर्वाधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं फतेहपुर में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। 13 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी होगी।
अन्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर में 31.2 डिग्री, चूरू में 32.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री,सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.6 डिग्री,अजमेर में 30.6 डिग्री, बाड़मेर में 33.6 डिग्री, जैसलमेर में 29.5 डिग्री, जोधपुर में 30.4 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
इस साल बढ़ सकती है बिजली की डिमांड
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पूरे देश में तापमान गर्म रहा, लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर बिजली की मांग में कोई वृद्धि नहीं हुई। हालांकि बीते माह जनवरी में बिजली उत्पादन वार्षिक रूप से अनुमानित 3.9 प्रतिशत बढ़कर 149 बीयू हो गया। यह सामान्य मासिक मांग से कहीं अधिक है।
भारत में लगभग आधी बिजली की मांग इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एरिया के ग्राहकों से आती है। इस बार अप्रैल 2024 और जनवरी 2025 के बीच बिजली की मांग में साल-दर-साल 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।