Sariska Elevated Road: अलवर और जयपुर के बीच यात्रा के समय को कम करने के उद्देश्य से बनने जा रहे एलीवेटर रोड का रूट बदल दिया गया है। 3 वर्षों से अटकी पड़ी बहु प्रतीक्षित सरिस्का एलिवेटेड रोड को चार लाइन के राजमार्ग के रूप में बनाया जाना है। पहले यह योजना टू लेन की थी।
नए मार्ग की जानकारी
इस संशोधित योजना में एलिवेटेड रोड थानागाजी के थैंक्यू बोर्ड से सरिस्का होते हुए से नटनी का बारा तक जाना था। मगर अब यह नेट नहीं का 12 से कुशलगढ़ के जरिए ताल वृक्ष मंडावरा मोड होते हुए बनाया जाएगा। यह लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हालांकि इस नए मार्ग से स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इसीलिए थानागाजी के शिव बागी में 2 अप्रैल को एक सार्वजनिक बैठक की जाएगी जहां पर समुदाय के नेता और निवासी अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
अलवर से जयपुर की दूरी हो जाएगी कम
इस संशोधित मार्ग से काफी लाभ होगा। कर लें राजमार्ग से अलवर और जयपुर के बीच के यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। यह दूरी 45 मिनट कम हो जाएगी। समर्थकों का कहना है की नई सड़क क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करेगी साथ ही मार्ग के साथ आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ावा मिलेगा।
हालांकि 20 अगस्त 2009 को एक विरोध प्रदर्शन में तत्कालीन दोसा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक विशाल सभा आयोजित की गई थी। अब देखते हैं क्या होगा इस एलिवेटेड रोड़ का भविष्य।
ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: कोटा के छात्रों को सीएम का बड़ा तोहफा, 1.25 लाख पदों पर नई भर्ती की घोषणा