rajasthanone Logo
Rajasthan Water Crisis: राजस्थान के कई गांवों में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो चुकी है। ऐसे में जलदाय विभाग ने डूंगरपुर शहर के साथ 133 गांवों की 348 ढाणियों में 15 मई से जल संकट की संभावना जताई है। अब पानी की कमी से होने वाले संकट से बचाव के लिए इन इलाकों में पानी सप्लाई की योजना बनाई जा रही है।

Rajasthan Water Crisis: गर्मी के मौसम का आगाज शुरू हो चुका है। ऐसे में राजस्थान के मौसम में गर्मी का पारा निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिस वजह से यहां पानी की समस्या गहराती जा रही है। जलदाय विभाग ने भी डूंगरपुर शहर के साथ-साथ 133 गांव की 348 ढाणियों में जल संकट की संभावना जताई है। जलदाय विभाग ने पानी के संकट की समस्या उत्पन्न होने की संभावना 15 मई से बताइए है। अब पानी से होने वाले इस समस्या से निजात के लिए पानी सप्लाई की योजना बनाई जा रही है।

इन गांवों में जताई जा रही है पानी की समस्या

बता दें कि भूजल स्तर कम होने की वजह से यहां निरंतर पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। बढ़ती गर्मी की वजह से इसकी संभावना भी जताई गई है। पानी की समस्या से प्रभावित होने वाले कई गांव शामिल हैं जिनमें डूंगरपुर शहर के अलावा दोवड़ा, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा, चिखली, झोंथरी, सागवाड़ा ओर गलियाकोट ब्लॉक के गांवों में पानी की संकट की संभावना जताई जा रही है।  

ये भी पढ़ें:  जयपुर में बन रहा भव्य मोक्षधाम, प्रवेश करते ही दिख जाएंगे भगवान शिव, जानिए इसकी विशेषताएं

जल आपूर्ति के लिए क्या है योजना?

पानी की समस्या से निजात पाने के लिए जलदाय विभाग ने इन गावों में टैंकर के जरिए पानी सप्लाई का प्लान तैयार किया है। इसके अलावा प्लान में कुएं और हैंडपंप के जरिए भी पानी देने की योजना बनाई गई है। इन योजनाओं को पूरा करने में तकरीबन 1 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना जताई गई है। 

पानी संकट से बचाव के विधानसभा में की गई है घोषणा

लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने हर विधानसभा में 10-10 हैंडपंप लगाने की घोषणा की है। लिहाजा चार विधानसभा में 40 हैंडपंप खोदे जाएंगे। वहीं हर विधानसभा में 5 ट्यूबवेल भी खोदे जाने वाले हैं। अब देखना होगा कि लोगों को पानी की समस्या ना हो, इसमें यह सारी योजनाएं कितनी मददगार साबित होती है।

5379487