rajasthanone Logo
Half Day Holiday: गणगौर त्यौहार के अवसर पर 31 मार्च को जयपुर प्रशासन ने सभी स्कूल कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Half Day Holiday:  गणगौर मेले के अवसर पर जयपुर प्रशासन ने 31 मार्च को शहर के सभी स्कूलों, कॉलेज, बैंकों और अन्य राज्य सरकार के सभी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। आपको बता दें की जयपुर में सभी राज्य सरकार के कार्यालय, सरकारी उपक्रम, स्कूल-कॉलेज गणगौर मेले के अवसर पर दोपहर 1:30 बजे तक बंद हो जाएंगे।

धूमधाम से मनाया जाएगा गणगौर त्यौहार 

गणगौर राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित त्योहारों में से एक है। राजस्थान में गणगौर को काफी उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है। चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पड़ने वाला यह त्योहार काफी खास होता है। शादीशुदा महिला सुहाग की सलामती और सुख समृद्धि के लिए होली से ही गणगौर पूजन की शुरुआत कर देती हैं। शादीशुदा महिलाएं ईसर और गणगौर की पूजा करते हैं। इस अनुष्ठान में अविवाहित लड़कियां भी उपयुक्त वर की कामना करते हुए भाग लेती है।

जयपुर की गणगौर शोभायात्रा 

जयपुर की गणगौर शोभायात्रा देश विदेश में काफी मशहूर है। यह शोभायात्रा त्रिपोलिया गेट से शुरू होती है और गणगौरी बाजार तक जाती है। इसे देखने के लिए देश भर से भारी भीड़ उमड़ती है। राजस्थान के सभी कोनों से लोक कलाकार जुलूस में संगीत और नृत्य के रंग भरते हैं। 

आधे दिन की छुट्टी देने का यह निर्णय स्थानीय संस्कृति को समझने और समुदाय को उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। आगंतुकों के लिए राजस्थान का असली रंग देखने का यह सबसे बेहतर मौका है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में यहां करोड़ों की लागत से बनेगा क्रिकेट स्टेडियम...वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ लोकल इकॉनमी को मिलेगा बढ़ावा

5379487