rajasthanone Logo
Rajasthan Trip: अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपके पास मात्र तीन दिन है तो यह लेख है सिर्फ आपके लिए। आज हम आपको बताएंगे की सिर्फ तीन दिन में आप कैसे राजस्थान की सैर कर सकते हैं।

Rajasthan Trip:  राजस्थान को राजाओं की भूमि कहा जाता है और यह अपनी शाही मेहमाननवाजी, शानदार महल और लजीज व्यंजनों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे मात्र तीन दिन के अंदर आप राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं। तो जानिए पूरा टूर प्लान। 

जयपुर से शुरू करें 

अपनी यात्रा की शुरुआत आप जयपुर से कर सकते हैं। इसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है। आप ट्रेन या हवाई अड्डे के माध्यम से जयपुर जा सकते हैं। यह शहर इतिहास और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण पेश करता है ‌। दिन के समय में आप आमेर किला जैसी प्रतिष्ठित जगह को देखने में बिता सकते हैं और उसके बाद बिरला मंदिर, जंतर मंतर, हवा महल, जलगढ़ का किला और जल महल देखने जा सकते हैं। आप टैक्सी या फिर स्थानीय बस से जयपुर की सैर का आनंद ले सकते हैं। 

अजमेर और पुष्कर की तरफ रुख 

इसके बाद आप अपना अगला दिन अजमेर में बताएं। यह शहर अरावली पहाड़ियों के बीच बस है। यहां पर आप ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर जा सकते हैं। यहां से थोड़ी ही दूर पुष्कर शहर है। किस शहर में प्रतिष्ठित ऊंट मेला लगता है। यह शहर इसलिए खास भी है क्योंकि यहां पर ब्रह्मा मंदिर है। 

ब्लू सिटी जोधपुर 

आप अपना तीसरा दिन जोधपुर में बिता सकते हैं । लगभग 3.5 घंटे की ड्राइव में आप जोधपुर पहुंच जाएंगे।  यह शहर अपने विशाल मेहरानगढ़ किले के लिए मशहूर है जिसे भारत के सबसे बड़े किलो में से माना जाता है। इसके बाद आप उम्मेद भवन पैलेस देखने जा सकते हैं जो अभी भी जोधपुरी शाही परिवार का निवास है।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Indo-Pak Border: राजस्थान के इस जिले से लगती है पाकिस्तान की सीमा, जहां सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम

5379487