राजस्थान के बीकानेर के नत्थूसर गेट के पास एक मंदिर से चोर सरेआम भगवान की मूर्ती से चांदी का छत्र चुरा करके चला गया। यह घटना देर रात सोमवार को हुई, जिसके तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी की मदद से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आरोपी की पहचान मुरलीधर व्यास नगर स्थित तोलाराम के रूप में हुई है।
चांदी का छत्र चोरी कर ले गए शातिर चोर
यह वारदात बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज के करीब राज राजेव्श्ररी बाला त्रिपुरा सुंदरी माताजी के मंदिर की है। मंदिर के पुजारी रामकुमार व्यास ने बताया कि जब मंगलवार को वो मंदिर में पहुंचे तब माताजी की मूर्ती पर लगे चांदी का छत्र गायब था। पुजारी जी ने बताया कि यह छत्र करीब 200 ग्राम का था। छत्र के साथ-साथ आरोपी ने मंदिर में रखे पैसे भी चुरा लिए।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई आरोपी की पहचान
इस मामले में थाने के प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज स्थित मंदिर के पुजारी रामकुमार व्यास ने नया शहर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन शुरू की। फुटेज में चोर देर रात मंदिर के परिसर में घुसा और प्रतिमा पर लगा चांदी का छत्र समेत सभी पैसे ले जाते हुए नजर आया।
पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया आरोपी
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में चोर की तलाश शुरू की और मंदिर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को पकड़ने में कामयाब रही। इस मामले की जांच हेड कॉन्सटेबल शीशराम को सौंपी गई थी। फिलहाल आरोपी तोलाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।